घाटशिला, अप्रैल 13 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत पंचायत सोनाहातु पंचायत के ग्राम चड़ईडुबा गांव में जल संसाधन विभाग के तहत स्वीकृत कमल बांध के जीर्णोद्धार कार्य का रविवार को विधायक समीर कुमार मोहंती ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि कमल बांध के जीर्णोद्धार कार्य होने से स्थानीय किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। राज्य सरकार और कृषि के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर झामुमो के नगर अध्यक्ष मो गुलाब,सचिव सुजीत दास,सांसद प्रतिनिधि पार्थो महतो,मुखिया मोहन सोरेन,राम बास्के, मनोरंजन महतो,मिथुन कर, गुहीराम हेंब्रम, देवाशीष दास,पिंटू प्रामाणिक,जयदेव दास, बापी पोलाई,लोकनाथ मोहंती, झंटू भोल आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...