घाटशिला, जुलाई 4 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के चालुनिया पंचायत में पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे जयनगर गांव के पास स्थित कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा आगामी पांच जुलाई को होगी। इस पूजा में तीन राज्य के श्रद्धालुओं का जुटान होगा। कन्हाईश्वर पहाड़ से सटे बाड़ाघाट में छह जुलाई को मेला आयोजित होगा। इसको लेकर गुरुवार को थाना प्रभारी संतोष कुमार ने जायजा लिया। वहीं थाना प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में वाहन पार्किंग के लिए जेसीबी से साफ सफाई करवाई। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि कन्हाईश्वर पहाड़ पूजा के मद्देनजर वाहन पार्किंग के लिए साफ सफाई की जा रही है। ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...