घाटशिला, नवम्बर 8 -- चाकुलिया: श्रीमद् भागवत कथा वाचिका सुश्री आरती किशोरी ने शनिवार की सुबह चाकुलिया के हवाई पट्टी क्षेत्र स्थित ध्यान फाऊंडेशन की गौशाला का भ्रमण किया और नंदी की पूजा की और गुड़ खिलाया। उन्होंने गौशाला की संचालिका डॉक्टर शालिनी मिश्रा से गौशाला के बारे में जानकारी प्राप्त की। गौशाला का भ्रमण कर आरती किशोरी ने यहां हो रही पशु धन की सेवा पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस गौशाला में तस्करों और कसाइयों से मुक्त कराए गए 23 हजार मवेशियों को नई जिंदगी मिल रही है। यह गौशाला गौ सेवा की एक मिसाल और गौ सेवा के प्रति प्रेरणा का स्रोत है। यह गौशाला किसी पवित्र धाम से काम नहीं है। उन्होंने गौशाला परिसर में मवेशियों के उपचार के लिए निर्माणाधीन अस्पताल का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर हिमांशु शास्त्री, शारदा लोधा, आशीष नागर, विकाश ...