घाटशिला, जून 29 -- चाकुलिया: चाकुलिया के कमारीगोड़ा स्थित राम कृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश हाई स्कूल की कक्षा पांच के तापस महतो (12) नामक विद्यार्थी को शौच करने के दौरान शनिवार की देर शाम को रसलवाइपर (सियालचांदा ) नामक जहरीले सांप ने डंस लिया। इसके बाद तापस महतो को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजित मुर्मू ने उसे 10 एंटीवेनम इंजेक्शन दिया। इसके बाद उसकी स्थिति में सुधार हुआ। जानकारी के मुताबिक तापस महतो धालभूमगढ़ प्रखंड के तिलाबनी निवासी है। वह चाकुलिया में स्कूल के ही हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...