घाटशिला, नवम्बर 10 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत अंतर्गत लोधाशोली चौक पर लगी हाई मास्ट लाइट कई माह से खराब पड़ी हुई है। इसमें शाम के समय अंधेरा पसर जाता है। आसपास के ग्रामीणों का कहना है लाइट खराब होने से अंधेरे में काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। ग्रामीण हाई मास्ट लाइट की मरम्मत की मांग को लेकर विभागीय अधिकारी को सूचना भी दे चुके हैं परंतु इस दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...