घाटशिला, मार्च 1 -- चाकुलिया: घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र ने शनिवार को चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली की पांच दुकानों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसडीओ ने नगर पंचायत क्षेत्र के मदन लाल अग्रवाल, अमर मल्लिक,शानु मल्लिक, नौशाद अंसारी और मदन मोहन महतो की दुकान पहुंच कर दुकान के स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया। इस जांच में अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र के साथ अंचल अधिकारी नवीन पुरती, प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश सिंह भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...