घाटशिला, जुलाई 17 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत में नागानल मंदिर, गायत्री मंदिर और एसएफसी गोदाम के सामने सड़क के किनारे भारी बारिश के कारण पिछले कई दिनों से जल का जमाव है। गोदाम के आसपास झाड़ियों की भी भरमार हो गई है। चापाकल के पास स्थित अनाज के गोदाम के सामने भी दो जगह पर कई दिनों से जल जमाव है। इसे दुरुस्त करने के लिए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं की गई है। जल जमाव के कारण आसपास में दुर्गंध फैल रही है। वहीं मच्छरों के पनपने की भी संभावना है। विदित हो कि नागानल मंदिर और गायत्री मंदिर में में प्रत्येक दिन सुबह और शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासन इसे गंभीरता से ले और ऐसी व्यवस्था करे कि मंदिरों के पास जल का जमाव नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...