घाटशिला, मई 3 -- चाकुलिया: बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की और क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। विधायक ने चाकुलिया प्रखंड के माटियाबांधी पंचायत में से फर्जी तरीके से बने जन्म प्रमाण पत्रों की जांच कर अविलंब दोषियों पर ठोस कार्रवाई की उपायुक्त से मांग की। विधायक ने कहा कि इस गंभीर मामले में अविलंब कार्रवाई की जाए। विधायक समीर मोहंती ने उपायुक्त से कहा कि क्षेत्र में अवैध बालू के उत्खनन और परिवहन पर कड़ाई से कार्रवाई की जाए। प्रशासन इस पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...