घाटशिला, मई 22 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के सोनाहातु पंचायत के आंधारिया गांव के पास धालभूमगढ़ -बेंद मुख्य सड़क पर गुरुवार की भोर करीब तीन बजे चाकुलिया की तरफ से धालभूमगढ़ जा रहे आलू से लदा एक 12 चक्का ट्रक संख्या डब्लूबी 33 बी 9941 की टक्कर से सड़क किनारे दो लोगों के घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में दोनों परिवार के लोग बाल -बाल बच गए। वहीं ट्रक के धक्का से बिजली का एक खंभा टूट गया और चार खंभे क्षतिग्रस्त हो गये हैं। बिजली बाधित है। बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे हैं। ट्रक के चालक और खलासी को भी चोट लगी है। मगर वे भागने में सफल रहे। घटना में किशुन हेंब्रम और रामसाई टुडू का घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत रही कि हादसे में दोनों घर के लोग बाल बाल बच गए। हालांकि घटना के वक्त रामसाईं टुडू और उनकी पत्नी सड़क के किनारे...