घाटशिला, जून 21 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित आनंद मार्ग स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार की सुबह प्रधानाध्यापक सुनील महतो के नेतृत्व में योग शिविर आयोजित हुआ। इस योग शिविर में विद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षकों ने भी भाग लिया और योग किया। प्रधानाध्यापक सुनील कुमार महतो ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों से योग कराया। मौके पर सुनील महतो ने कहा कि योगा करने से हम स्वास्थ्य रहते हैं। मौके पर अजित महतो, नवीन महतो, सुशेन मंडल, प्रसेनजीत महतो, सतीश चंद्र मुर्मू, सुमन साव उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...