घाटशिला, मई 27 -- चाकुलिया: झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मंगलवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा के परिणाम में चाकुलिया के आनंद मार्ग स्कूल का मैट्रिक का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। 41 छात्र और छात्राएं माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। इसमें 40 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी और एक विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। अक्षत कुमार 87% अंक लाकर विद्यालय का टॉपर बना है। चंद्र हांसदा 85.80% लाकर द्वितीय और आशिक महतो 84.60% अंक लाकर तृतीय टॉपर बना है। विद्यालय की इस उपलब्धि के लिए प्रधानाध्यापक सुनील कुमार महतो ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...