घाटशिला, जून 30 -- चाकुलिया: सोमवार को हूल दिवस के अवसर पर कुड़मी संस्कृति विकास समिति और झारखंड एवं जनशक्ति कल्याण समिति, चाकुलिया के तत्वावधान में भालुकबिंदा के पास शहीद चानकू महतो चौक के पास स्थित आनंद मार्ग विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महिला, पुरूष और युवाओं ने उत्साह से भाग लिया और रक्तदान किया। मौके पर जिला परिषद की सदस्य धरित्रि महतो, हरि शंकर महतो, जगन्नाथ महतो, कुड़मी संस्कृति विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सपन महतो, उत्तम महतो, चंदन महतो, मनोरंजन महतो,बापी मल्लिक,जयदेव महतो, टुलू साव, परिमल महतो,कोकिल महतो,गिरीश महतो,ध्रुव महतो,सहदेव महतो,प्रकाश महतो उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...