घाटशिला, जून 30 -- चाकुलिया: चाकुलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर आनंद मार्ग स्कूल के छात्रावास से भाग रहे कक्षा सात के छात्र संदीप महतो और कक्षा चार के छात्र कुलदीप महतो नामक दो सगे भाई को सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक करने आए झामुमो कार्यकर्ता कौशिक मोहंती और सेवानिवृत रेलवे कर्मी सुनील महतो ने पकड़ लिया। कौशिक मोहंती और सुनील महतो ने दोनों छात्रों से पूछताछ की तब पता चला कि दोनों चाकुलिया ने नया बाजार स्थित आनंद मार्ग स्कूल के छात्र हैं। इसके बाद कौशिक मोहंती ने इसकी सूचना छात्रों के परिजनों को दी। जानकारी के मुताबिक दोनों छात्र चांडिल के पास स्थित संपतडीह निवासी हैं। दोनों छात्र आनंद मार्ग स्कूल के छात्रावास में रह कर पढ़ाईं करते हैं। सोमवार की अहले सुबह दोनों अपना बैग लेकर घर जाने के लिए स्कूल परिसर से स्टेशन भाग निकले। दोन...