घाटशिला, मार्च 18 -- चाकुलिया: विगत सोमवार की शाम को आई आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से चाकुलिया प्रखंड के सरडीहा पंचायत के पाकुड़िया समेत अन्य गांवों में करेला की फसल को भारी नुकसान हुआ है। इससे किसान काफी निराश हैं। क्योंकि इन दोनों बड़ी मात्रा में करेला का उत्पादन हो रहा था। करेला की लतों में बड़ी संख्या में फल लगे थे। आंधी के कारण खेतों में करेला की लातों के लिए बनाए गए मचान टूट गये हैं और लते जमीन पर गिर गई हैं। वहीं करेला के फलों को ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है। विदित हो कि यह पंचायत करेला उत्पादन का हब बना है। पंचायत क्षेत्र के किसानों ने करीब 400 बीघा खेत में करेला की खेती की है। इन दिनों यहां उत्पादित करेला बिहार समेत अन्य कई राज्यों में भेजा जा रहा है। पाकुड़िया गांव के किसान तपस कुमार महतो, पंकज महतो, दिनेश हांसदा, मनोज महतो, दुर्गा ...