घाटशिला, नवम्बर 27 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के सोनाहातू पंचायत अंतर्गत आंधारिया गांव के पुरनडीह बस्ती में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत स्थापित सोलर जलापूर्ति जल मीनार पिछले एक साल से खराब है। इसके कारण इस बस्ती के 15 परिवार पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। खराब जल मीनार की मरम्मत की दिशा में पंचायत और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है। जबकि ग्रामीणों ने जल मीनार की मरम्मत के लिए कई बार गुहार लगाई है। ग्रामीणों के मुताबिक इस जल मीनार की स्थापना वर्ष 2021-22 में हुई थी। इसी बस्ती के निवासी पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि गोपाल पात्र ने कहा कि एक साल से जल मीनार खराब है। परंतु इसकी मरम्मत नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि बस्ती में पेयजल के लिए एक चापाकल है। परंतु उसका पानी पीने योग्य नहीं है। यहां के ग्रामीण कि...