घाटशिला, जुलाई 29 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत द्वारा 'सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ' अभियान के तहत मंगलवार को नया बाजार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।बच्चों को स्वच्छ हाथ,स्वच्छ शौचालय,स्वच्छ घर, स्वच्छ आस-पड़ोस,स्वच्छ सार्वजनिक स्थान और स्वच्छ नालियां और जल स्रोत पर आधारित जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को हाथ धुलाई के तरीके, फायदे तथा बरसात में बीमारी और संक्रमण से बचाव के बारे जानकारी दी गयी।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंचल अधिकारी नवीन पुरती ,नगर प्रबंधक अनंत कुमार खालखो, प्रभात मिंज, राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र उरांव, विशाल तिर्की, कनीय अभियंता मीता राय, सेवानिवृत शिक्षक राम स्वरूप यादव, सफाई सुपरवाइजर असीम नाथ, कंप्यूटर ऑपरेटर अरुण महतो एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी...