घाटशिला, अक्टूबर 5 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत के अमलागोड़ा गांव में इस वर्ष भी यंग स्टार क्लब द्वारा सोमवार को लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया जाएगा। पूजा को लेकर क्लब के सदस्य तैयारियों में जुटे हैं। आकर्षक भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है और चारों ओर विद्युत सज्जा की व्यवस्था की जाएगी। पूजा के उपलक्ष्य में यंग स्टार क्लब द्वारा सात अक्टूबर को दिन भर अनेक प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।क्लब के अध्यक्ष बलराम बारिक ने बताया कि पूजा पंडाल का उद्घाटन सोमवार की शाम सात बजे स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती करेंगे। उद्घाटन के बाद विधि-विधान से पूजा-अर्चना शुरू होगी। उसी रात नौ बजे से बाउल संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि सात अक्टूबर की रात को दर्शकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्...