घाटशिला, सितम्बर 29 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारियों के बीच सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद ने नगर पंचायत के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पूजा कमेटियों के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने पूजा के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। निरीक्षण के दौरान रेलवे अंडरपास में जल जमाव को देखकर अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर पंचायत के नगर प्रबंधक प्रभात मिंज को अंडरपास में लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस मौके पर अंचल अधिकारी नवीन पुरती, प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा, थाना प्रभारी संतोष कुमार, नगर पंचायत के कनीय अभियंता रोहित लकड़ा उपस्थित थे। इधर, ...