घाटशिला, नवम्बर 25 -- चाकुलिया: चाकुलिया -धालभूमगढ़ मुख्य सड़क पर सोमवार की विगत रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जोड़िशा गांव के पास बोलेरो वाहन संख्या जेएच 05 सीवी 8706 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसा।इस दुर्घटना में बोलेरो पर सवार छह युवक बाल-बाल बच गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी छह युवक बोलेरो पर सवार होकर जादूगोड़ा से चाकुलिया एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जोड़िशा गांव के पास सामने से आ रहे एक हाईवा से बचने के प्रयास में बोलेरो अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खेत में उतर गयी। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई और सभी युवक सुरक्षित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...