घाटशिला, फरवरी 19 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड में भोजन की तलाश में हाथियों का उपद्रव थमने का नाम नहीं ले रहा है। एफसीआई और एसएफसी के गोदाम हाथियों के निशाने पर हैं। हाथी गोदाम से अनाज खाने के लिए शटर तोड़ रहे हैं। विगत रात्रि एक हाथी ने जमुआ पंचायत के हरिनिया गांव के पास जंगल के किनारे स्थित एसएफसी गोदाम के शटर को तोड़ डाला। परंतु गोदाम में रखे अनाज खाने में असफल रहा। यह गोदाम चाकुलिया के व्यवसायी गणेश प्रसाद रुंगटा का है। इस गोदाम को एसएफसी प्रबंधन ने अनाज रखने के लिए किराए पर ले रखा है। गणेश प्रसाद रूंगटा ने बताया कि विगत रात्रि एक हाथी ने गोदाम के एक शटर को तोड़ डाला। उन्होंने बताया कि पिछले कई माह के दौरान जंगली हाथियों ने अनाज खाने के लिए इस गोदाम पर कई बार हमला किया है। इससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है। एसएफसी के प्रभारी गोदाम...