घाटशिला, फरवरी 11 -- चाकुलिया: पिछले एक सप्ताह से एक हाथी भोजन की तलाश में शाम होते ही हवाई पट्टी क्षेत्र से निकलकर नगर पंचायत क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। यह हाथी अनाज खाने के लिए एफसीआई और एसएफसी गोदाम के आसपास रात भर घूमता है। यह हाथी वार्ड नंबर 10 के इलाके में दहशत का पर्याय बन गया है। इस हाथी ने पिछले एक सप्ताह में कई बार अनाज खाने के लिए एफसीआई और एसएफसी के गोदाम के शटर को तोड़ा। शाम होते ही यह हाथी हवाई पट्टी क्षेत्र के जंगलों से निकल कर नगर पंचायत क्षेत्र में प्रवेश करता है। रात भर एफसीआई और एसएफसी गोदाम के आसपास घूमता रहता है। सुबह होते ही या हाथी हवाई पट्टी क्षेत्र के जंगलों में चला जाता है। इस हाथी के कारण नागानल कॉलोनी, बीड़ी बस्ती और वाजपई नगर निवासी दहशत में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...