घाटशिला, अक्टूबर 13 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड में बर्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत में पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे और पहाड़ पर बसा जोभी गांव टमाटर की खेती के लिए मशहूर है। हर साल यहां के किसान इस मौसम में टमाटर की खेती कर आर्थिक रूप से लाभान्वित होते हैं। परंतु इस वर्ष अक्टूबर माह में तीन दिन हुई अत्यधिक बारिश से टमाटर की खेती बुरी तरह प्रभावित हुई है। किसानों द्वारा खेतों में रोपे गये टमाटर के पौधे बर्बाद हो गए। पौधों के करने का सिलसिला जारी है। इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। अब वे इस वर्ष टमाटर की खेती नहीं कर पाएंगे। जोभी गांव में इस वर्ष किसानों ने करीब 25 बीघा खेत में टमाटर के पौधे रोपे थे। टमाटर के पौधों से फूल निकलने भी शुरू हो गए थे। परंतु इस महीना में हुई अत्यधिक बारिश के कारण टमाटर के अधिकांश पौधे बर्बाद हो गए। अत्यधिक...