घाटशिला, नवम्बर 24 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के कालियाम पंचायत के अखुआपाड़ा गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के लापरवाही के कारण करीब 25 परिवार भीषण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। यहां के ग्रामीण पेयजल के लिए सेंदरा खाल में बने चुआं परआश्रित हैं। मुखिया दासो हेंब्रम की अनुशंसा पर इस गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत तीन माह पूर्व चापाकल स्थापित करने के लिए बोरिंग का कार्य हुआ। परंतु हेड नहीं लगाया गया है। इसके कारण यहां के ग्रामीणों को खाल का पानी पीना पड़ रहा है। इस गांव में एक जर्जर कुआं है। इसका पानी पीने लायक नहीं है। ग्रामीण सिंदरा खाल का पानी पीने के लिए मजबूर हैं। इस संबंध में मुखिया ने बताया कि पेयजल एवं स्वच्छ स्वच्छता विभाग से शीघ्र ही बोरिंग में हेड लगाने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...