घाटशिला, मार्च 3 -- चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत के अमलागोड़ा के पास स्थित एक साबुन फैक्ट्री परिसर के बागान में सोमवार की दोपहर एक अजगर प्लास्टिक की जाल में फंसा पाया गया। यह अजगर फैक्ट्री के पास स्थित जंगल से निकल कर आया था। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। इसके बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची और प्लास्टिक के जाल में फंसे अजगर को सुरक्षित बाहर निकाला। अजगर की लंबाई करीब छह फूट थी। वन विभाग की टीम ने अजगर को जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस इलाके के जंगलों में अजगर देखे जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...