घाटशिला, सितम्बर 9 -- चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में स्थित पक्का घाट तालाब के सौंदर्यीकरण पर विगत तीन साल पूर्व लगभग 60 लाख रुपये खर्च किए गए थे। हालांकि इन दिनों यह तालाब पूरी तरह से जलकुंभी से भर गया है। इससे स्थानीय निवासियों को नहाने और दैनिक कार्यों में काफी असुविधा हो रही थी।नगर प्रशासक मोटाय बानरा के निर्देश पर मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत मंगलवार से तालाब की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। तालाब के किनारों और घाटों के पास भी जलकुंभी था। इसे अब हटाया जा रहा है। इस सफाई अभियान से ग्रामीणों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...