प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी। सरकार की ओर से नि:शुल्क चलाई जाने वाली अभ्युदय कोचिंग की एक और शाखा जल्द ही शुरू की जाएगी। प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ हर्षिका सिंह ने चाका ब्लॉक में नई जगह देखने का निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडेय को दिया है। प्रयागराज प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों का गढ़ माना जाता है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभ्युदय कोचिंग की शुरुआत के दिन यह बात कही थी कि कुम्भ 2019 में प्रयागराज आने पर यहीं से उन्हें इस कोचिंग को शुरू करने का विचार आया था। अब तक यहां पर केवल एक ही कोचिंग संचालित हो रही थी। जो कि पहले जीआईसी में और इस बार केपी इंटर कॉलेज में संचालित होगी। यहां पर यमुनापार के बहुत से परीक्षार्थी हैं जो संसा...