घाटशिला, मई 27 -- डुमरिया।डुमरिया प्रखंड अंतर्गत आस्ताकोवाली पंचायत के चाकड़ी गांव के श्यामकोचा तक दो किलोमीटर सड़क काफी जर्जर एवं खस्ताहाल होने से लोगों का आना जाना काफी कठिनाई हो रही है।चाकड़ी गांव के मांझी बाबा रामदास टुडू,विश्वनाथ हेम्ब्रम,गणेश हेम्ब्रम समेत अन्य ग्रामीण ने बताया सड़क ग्रेड वन बने दो दशक बीत गये हैं,जर्जर सड़क में नुकीले पत्थर तथा बड़े बड़े सैकड़ों गड्ढों बने हुए हैं।जिसमें लोगों को दो पहिये वाहन तो दूर पैंदल चलना भी दुर्लभ हो गयें हैं।सड़क के किनारे पगडंडी रास्ते से लोगों मुख्य कोयमा-डुमरिया सड़क को जुड़ती है।लोगों किसी तरह सड़क तक किसी तरह निकल आते हैं।इसके उपरांत ही विद्यार्थियों स्कूल,कांलेज,बीमार परिजनों को अस्पतालों,घरेलू जरूरत सामग्रियों,बाज़ार आदि स्थानों को आना जाना कर पाते है।ग्रामीणों ने बताया समस्या की जान...