घाटशिला, मई 18 -- पोटका, संवाददाता। कोवाली थाना क्षेत्र के चाकड़ी गांव में वज्रपात से एजबेस्टस छत के घर में सो रहे किशोर की मौत हो गई। मृतक का नाम कुणाल सरदार (14 वर्ष) है। घटना शनिवार रात की है। जानकारी अनुसार क्षेत्र में शनिवार शाम से तेज मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात हो रही थी। भोजन करने के बाद सो रहे कुणाल को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता मनोज सरदार पीड़ित परिवार के पास पहुंचे एवं किशोर को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया। सदर अस्पताल में चिकित्सक ने जांच कर किशोर की मृत घोषित कर दिया। घटना से पीड़ित परिवार में शोक व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...