गया, अप्रैल 28 -- दोनों गुटों से आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया -जनप्रतिनिधियों और पुलिस ने शांत कराया मामला बेलागंज, एक संवाददाता। चाकंद थाना क्षेत्र के पीर बिगहा के समीप रविवार की रात दो गुटों में किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों तरफ के पांच लोग जख्मी हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मोर्चा संभाला और ग्रामीणों के सहयोग से मामले को शांत कराया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों ओर से आठ लोगों को हिरासत में ले लिया। सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अनवर जावेद अंसारी, डीएसपी विधि व्यवस्था रविप्रकाश सिंह, बेलागंज व चाकंद थाने की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ओर से आठ आरो...