संभल, जुलाई 17 -- हयातनगर निवासी सतीश चाऊमीन का ठेला लगाता है। उसका पड़ोसी मनोज भी ठेला लगाता है। मंगलवार रात को सतीश ठेला लेकर घर पहुंचा तो पीछे से मनोज भी ठेला लेकर पहुंच गया। दोनों में गाली-गलौज के बाद मारपीट हो गई। जिसमें सतीश घायल हो गया। पुलिस ने घायल का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। सतीश की पत्नी गीता ने पुलिस को तहरीर दी। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मनोज, कपिल, अजयपाल और मंगू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...