रुडकी, सितम्बर 21 -- घर से चाऊमीन लेने के लिए निकली 10 साल की एक बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। बच्ची की मां ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस निकलवा रही है। गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बच्ची की मां ने बताया कि उनकी 10 वर्षीय बेटी करीब दो महीने से उसकी एक सहेली के घर पर रह रही है। रेलवे स्टेशन के समीप वह रहती है। 19 सितंबर की शाम करीब 5:30 बजे उसकी बेटी चाऊमीन लेने दुकान पर गई थी, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। सहेली और उनके पति ने पहले आसपास और रिश्तेदारों में खोजबीन की, लेकिन बेटी का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने बच्ची की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि बच्ची ...