आजमगढ़, दिसम्बर 9 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कस्बा के बासूपार बनकट मोड़ पर सोमवार की रात में ठेला पर चाऊमीन बेच रहे युवक के उपर गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली पलट गयी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी। युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। रौनापार थाना क्षेत्र के बैजाबारी गांव निवासी 20 वर्षीय आशू गोंड ठेला लगा कर चाऊमीन, बर्गर आदि फास्ट फूड बेचता है। सोमवार की रात करीब आठ बजे वह जीयनपुर बाजार के बासूपार बनटक मोड़ के पास ठेला लगाया था। उसी दौरान गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली उसके उपर पलट जाने से वह घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...