हापुड़, दिसम्बर 12 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में सिकंदर गेट तिराहा पर एक दिव्यांग की चाऊमीन के ठेले पर रखा छोटे सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण ठेला धूं-धूं कर चलने लगा। आग से दिव्यांग की ट्राईसाकिल बचाने चौकी प्रभारी पहुंचे तो सिलेंडर जोरदार आवाज के साथ फट किया। जिसमें वह बाल बाल बच गए। दमकल और पुलिस की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह घटना कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिंदुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला तगासराय निवासी विशाल कोतवाली क्षेत्र में सिकंदर गेट तिराहा पर चाऊमीन की ठेला लगाता है। शुक्रवार को अचानक ठेले पर रखे छोटे सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही मौके पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। आग ने कुछ ह...