नई दिल्ली, जनवरी 23 -- चाउमीन-पास्ता जैसी चीजें तो लगभग हर घर में बनती है। लेकिन कई बार जब ये ओवरकुक हो जाती हैं। तो इनका पूरा टेस्ट बिगड़ जाता है। काफी सारे घरों में तो इस ओवर कुक पास्ता-चाउमीन को खाने के लिए यूज ही नहीं किया जाता। लेकिन अब इस सिंपल हैक की मदद से आप आसानी से खिले-खिले और अलग-अलग चाउमीन, पास्ता बनाकर तैयार कर सकती हैं। मंजू मित्तल होम हैक्स ने अपने पेज पर सिंपल सा हैक शेयर किया है। जिससे ओवरकुक पास्ता और चाउमीन को खाने लायक बना सकते हैं।पास्ता चाउमीन ओवर कुक हो जाए तो ये दो ट्रिक आएगी काम अगर पास्ता या चाउमीन ज्यादा कुक हो गए हैं और वो एक दूसरे से चिपके हुए से दिख रहे हैं तो इन्हें वापस से खिला-खिला और खाने लायक बनाने के लिए बस इस टिप्स को फॉलो करें। सबसे पहले गर्म पानी को छानकर अलग कर दें। फिर फ्रिज के ठंडे पानी में डुबो...