गंगापार, अगस्त 29 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के एक गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने सिर्फ इसलिए ज़हर जैसी नशीली दवाओं की 14 गोलियां खा लीं क्योंकि उसका पति उसके लिए चाउमीन नहीं ला पाया। गुरुवार की रात हुई घटना की जानकारी मिलते ही महिला के परिजन घबराकर उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे भर्ती कर लिया है और इलाज जारी है। गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। परिजनों का कहना है कि महिला चाउमीन जैसी छोटी सी बात पर इतना बड़ा कदम उठा लेगी,किसी ने सोचा भी नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...