देहरादून, अक्टूबर 24 -- हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट और गर्म तेल फेंकने का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रमा विहार कॉलोनी, जमालपुर निवासी विनीत कुमार पुत्र सुरेश चंद्र ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 19 अक्तूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे वह खाद्य गोदाम के पास राणा कॉम्प्लेक्स के सामने चाउमीन की ठेली लगाए था। इसी दौरान तीन से चार लोग, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं, उसके ठेले पर आए और चाउमीन खाई। खाना खाने के बाद जब उन्होंने पानी मांगा तो विनीत ने बताया कि ठेले पर पानी खत्म हो गया है। इस बात पर सभी भड़क गए और गाली गलौज करने लगे। विनीत ने जब विरोध किया तो उनमें से एक युवक ने उसके सा...