बुलंदशहर, दिसम्बर 13 -- पहासू के मोहल्ला बोहरान में चाउमीन की ठेली लगाने वाले को पड़ोस के दबंगों ने घर में घुस कर पीटा। दबंगों ने महिलाओं को भी नहीं बक्शा। शुक्रवार शाम को मोहल्ले ने घर के सामने रह रहे लोगों ने मामूली कहासुनी पर चाउमीन विक्रेता का दरवाजा खटखटाया। दरवाज़ा खुलने पर लाठी डंडे से लैस विनोद,सीटू,विशाल आदित्य ने गाली गलौच करते हुए परिवार के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। अचानक हुए हमले में शानू ,नंदनी व नेहा के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने नंदनी को गंभीर स्थिति में हायर सेंटर भेजा है। पीड़ित दिनेश की तहरीर पर विनोद,सीटू,विशाल तथा आदित्य के खिलाफ बीएनएस की गंभीर घराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल ने भर्ती कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी ह...