रांची, जनवरी 14 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली पुलिस ने सात जनवरी को चाउमिन दुकानदार हराधन महतो को गोली मारने के मामले का खुलासा कर लिया। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। जेल जानेवालों में हराधन की पत्नी गंगा देवी, पतराहातू निवासी प्रेमी कंचन महतो और उसके दो साथी तमाड़ थाना क्षेत्र के नीमडीह गांव निवासी सुनील चंद्र महतो और तारकेश्वर महतो उर्फ सोनू शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस जब्त किया है। गंगा देवी ने बताया कि उसका पिछले पांच साल से कंचन महतो के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने मिलकर हराधन महतो को रास्ते से हटाने के लिए नीमडीह थाना क्षेत्र के सुनील चंद्र महतो और तारकेश्वर महतो को चार लाख रुपये की सुपारी दी थी। इससे पहले भी आरोपियों ने एक बार हत्या का प्रयास किया था,...