संतकबीरनगर, नवम्बर 21 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के चाई कला गांव के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। यहां की जन सुविधाएं बदहाली का शिकार हैं। यहां की सड़क और नाली की बदहाली ग्रामीणों के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है। गांव में विकास के नाम पर लोगों को केवल आश्वासन मिल रहा है। इससे ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। गांवों में सड़कों की हालत बदहाल हो गई है। टूटी-फूटी सड़कों के कारण बारिश के दिनों में आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो जाता है। गड्ढों से भरी ये सड़कें बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए खतरा बनी हुई हैं। वहीं पानी निकासी के लिए बनीं नालियां बदहाल हैं। गंदगी से भरी होने से पानी का बहाव बराबर नहीं हो पाता है। कुछ टोलों में नालियों नहीं बनी हैं। नालियों के अभाव में...