चाईबासा, नवम्बर 26 -- केन्द्र सरकार के द्वारा परित कानुन देशहीत में नही: मनोरंजन चाईबासा । झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मनोरंजन कुमार ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा 21नंवबर को को पारित किया गया 4 श्रम संहिता के विरोध में पूरे देश के श्रमिक कर्मचारी संवर्ग इस लेबर कोड का विरोध किया और भारत सरकार से इस संहिता को वापस लेने की मांग की है। यह कानून श्रमिक कर्मचारियों ही नहीं देश हित में नहीं है । पूरे देश में अनुबंध प्रथा बीजेपी ही लाई । कर्मचारियों का बुढ़ापे की सहारा पेंशन केंद्र सरकार में बैठी बीजेपी की सरकार ही खा गई। केंद्र की सरकार कभी भी किसी भी कर्मचारियों के बारे में नहीं सोचती है बल्कि ये सरकार कर्मचारी विरोधी है । झारखंड सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में सभी कर्मचारी को ओ पी एस की सुविधा दी गई जिससे कर्मचारियो...