चाईबासा, सितम्बर 14 -- जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष बने राहुल तिवारी। फोटो1 बैठक करते जिला कब्बडी एसोसिएसन के पदाधिकारी चाईबासा।पश्चिम सिंहभूम जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में एक महत्वपूर्ण बैठक सनशाइन होटल में कोल्हान प्रभारी श्यामल दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया । नया कमेटी में सर्व समिति से राहुल तिवारी को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया । साथ ही अनू पूर्ति ने पांचवा बार सचिव पद के लिए अपना कब्जा बनाए रखा । सर्व सम्मति से जल्द ही कमेटी का विस्तार करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा की उन्हे जिलाध्यक्ष बनाया गये है इसके लिये उन्होने संध के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस उम्मीद से हमें जिले के कमान दिया है हम उसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। ...