चाईबासा, दिसम्बर 12 -- चाईबासा,संवाददाता। खूंटपानी प्रखंड के बिन्ज स्थित उद्यान महाविद्यालय के डीन डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि खेतों में उर्वरक के जगह पर मवेशियो के गोबर को हरी खाद के रूप में प्रयोग करें, इससे जमीन की उर्वरता बढ़ेगी। इसमे सौ ग्राम यूरिया को मिला कर छिड़काव करने से भूमि की उर्वरता भी बढ़ेगी। डॉ अरुण कुमार सिंह ने पौध संरक्षण विभाग के द्वारा कृषि सभागार में आयोजित कार्यशाला में अपने संबोधन के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि मृदा के संरक्षण के लिए धान के काटने के बाद खेतों में खड़े उनकी जड़ों को जोत कर निकाल दें और उसे गड्ढे में डालकर सड़ा देने के बाद उसे निकाल कर अपने खेतों में डाल देने से जमीन उर्वरा से भर जाएगी और उसमें लगाए गए फसल उसकी उत्पादकता भी पूर्व के वर्षों से ज्यादा होगी। उन्होंने कहा कि जब जमीन अवर होगी तो...