धनबाद, जनवरी 28 -- धनबाद डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक हुई। बैठक में चाईबासा से धनबाद भेजे गए तीन स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति एवं पदस्थापना करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। जिले के एक शिक्षक के त्यागपत्र पर निर्णय लिया गया। डीसी ने संबंधित विद्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर उनका त्यागपत्र स्वीकार करने का निर्देश दिया। बैठक में डीईओ निशु कुमारी, डीएसई आयुष कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद व भू-अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खलको मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...