चाईबासा, दिसम्बर 30 -- चाईबासा सदर अस्पताल में चार माह के नवजात बच्चे के शव को झोले में ले जाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने इसकी केस डायरी दर्ज कर ली है। यह जानकारी मानवाधकार कार्यकर्ता मनोज मिश्रा ने दी। शिशु की मृत्यु के बाद शव को ले जाने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने मोक्ष वाहन उपलब्ध नहीं कराया जिसके कारण उसके पिता डिम्बा चातोम्बा को शव को झोले में लेकर बस से दूद नोवामुंडी अपने घर जाना पड़ा था। इस मामले का समाचार मीडिया में आने के बाद मनोज मिश्रा ने आयोग से शिकायत की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...