चाईबासा, फरवरी 18 -- चाईबासा। चाईबासा शहर के शंभु मंदिर टुंगरी चाईबासा चाईबासा के समीप क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त कराए जाने का मांग प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य त्रिशानु राय ने जनहित में मंगलवार को नगर परिषद , चाईबासा से किया है। त्रिशानु राय ने कहा कि चाईबासा शहर के इस महत्वपूर्ण मार्ग पर व्याप्त बड़े- बड़े गड्ढे परेशानी का सबब बना हुआ है । गड्ढों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है तथा संभावित दुर्घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है । कुछ दिनों के बाद ही उल्लेखित मार्ग पर ही अवस्थित शुभ मंदिर , चाईबासा के मैदान में होलिका दहन कार्यक्रम भी होना निर्धारित है , कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालुओं एकत्रित होंगे आवागमन अत्याधिक रहेगा इसलिए ऐतिहातन मार्गों को ठीक करवाने की नितांत आवश्यकता है ।

हिंद...