चाईबासा, मई 29 -- चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा वन प्रमंडल के तांतनगर प्रखंड में हाथियों के आवागमन क्षेत्र क्षेत्र में सात तालाबों का निर्माण कराया जा रहा है। यह तालाब 100 गुणा 100 गुणा 10 के आकार में बनाए जा रहे हैं। इन तालाबों के निर्माण का उद्देश्य हाथी अपने आवा गमन मार्ग में पीने के लिए पानी के रूप में तथा नहाने के रूप में इस्तेमाल कर सके और जरूरत के अनुसार ग्रामीण भी स्थल आपका इस्तेमाल अपने दैनिक कार्यों में कर सके। तांतनगर प्रखंड के कोकचो कुलाबुरु में 2-2 तथा रोलडीह तूईबाना में एक-एक तालाब का निर्माण कराया जाएगा। इन तालाबों के निर्माण का उद्देश्य गांव के लोगों को नहाने धोने के साथ-साथ सिंचाई की सुविधा मिले तथा हाथियों को पीने का पानी की सुविधा मिलती रहे ताकि हाथी पीने के पानी की तलाश में जनसंख्या वाले क्षेत्रों में न जाए। वन विभाग की ...