चाईबासा, जुलाई 13 -- चाईबासा । पिछले दिनों सीरिग सिया में एक मृत हाथी के दफनाए जाने के बाद इस क्षेत्र में हाथियों का झुंड लगातार भ्रमण कर रहा है। हाथियों के झुंड से ग्रामीणों को बचाए रखने के लिए चाईबासा वन प्रमंडल के वंनरक्षी हाथी प्रभावित क्षेत्र से सेरेगसिया रोमरा तथा हेस्सा बेड़ा गांव में लगातार भ्रमण कर ग्रामीणों को हाथियों से बचाव के लिए उनके बीच मशाल तथा पटाखों का वितरण किया गया है ताकि ग्रामीण विपरीत समय होने पर पटाखों को फोड़ कर हाथियों से गांव की रक्षा कर सके इसके अलावा उन्हें मार्शल भी दिया गया है ताकि जब भी वह निकले तो मशाल जलाकर निकाले ऐसा करने से हाथी या उनका झुंड ग्रामीणों के पास नहीं आएगा इन सामानों के वितरण के बाद ग्रामीणों को उसके इस्तेमाल करने के तरीके भी बताएंगे वनरक्षी रिचर्ड सोरेन ने बताया कि इन तीनों गांव पर वन विभाग...