चक्रधरपुर, जनवरी 10 -- मझगांव, संवाददाता पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा वन प्रमंडल में शुक्रवार सुबह दंतैल हाथी ने युवक समेत दो और लोगों की जान ले ली। वहीं, रेस्क्यू टीम में शामिल पश्चिम बंगाल से आये एक सदस्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे ओडिशा के करंजिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाथी पिछले नौ दिनों में कोल्हान और चाईबासा वन प्रमंडल में 19 लोगों की जान ले चुका है। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे मझगांव थाना क्षेत्र के तिलोकुटी गांव में दामोदर कुल्डी (18 वर्ष) नामक युवक को मार डाला। वह हल्दिया गांव का रहनेवाला था। वहीं, युवक की मौत की खबर मिलने के बाद ग्रामीणों के साथ देखने पहुंचे बेनीसागर गांव निवासी प्रकाश दास उर्फ मालुवा (40 वर्ष) पिता मधु दास की सुबह आठ बजे जान ले ली। फिलहाल, टीम 12 घंटे से दंतैल हाथी की घेराबंदी कर उसे ट्रैंकुलाइ...