जमशेदपुर, अगस्त 30 -- टाटानगर-बरहमपुर वंदे भारत ट्रेन पर शुक्रवार को शरारती तत्वों में फिर एक बार पथराव कर दिया। चाईबासा स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन पर पथराव से ई-वन कोच में 41 और 42 नंबर सीट का शीशा टूट गया। वहीं, शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस पर टाटानगर आने के बाद गालूडीह स्टेशन के पास पथराव किया गया। इससे बी-4 कोच का शीशा टूट गया। इधर, कोच पर पथराव से यात्रियों में दहशत फैल गई, लेकिन आरपीएफ जवान और टिकट निरीक्षक तत्काल ई-वन कोच में पहुंचे एवं यात्रियों को शांत कराने के साथ दूसरी सीट पर जगह दी। मालूम हो कि टाटानगर-बरहमपुर वंदे भारत ट्रेन पर कोल्हान एवं ओडिशा में 10 बार से ज्यादा पथराव हुआ है। जबकि, अन्य मार्ग की वंदे भारत समेत अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों पर पथराव करने से चक्रधरपुर मंडल में दर्जनों लोगों को पकड़ा गया लेकिन घटना रुक नहीं रही है। ...