चाईबासा, जुलाई 26 -- शुक्रवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने चाईबासा शहर में भारी तबाही मचाई है। कई गली-मुहल्लों में पानी भर गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।शहर के गाडीखाना मुहल्ले में स्थिति सबसे विकट रही, जहाँ सड़कों पर 3 फीट तक पानी बह रहा था। पानी के तेज बहाव के कारण कई घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घरों के अंदर रखे सामान भीग गए और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा।बारिश का प्रकोप इतना अधिक था कि एक घर की चहारदीवारी भी गिर गई, जिससे संपत्ति का नुकसान हुआ है। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...